• Power of Consistency: How Small Actions Lead to Big Results

    Unleashing Secrets: Sustainable Growth In Life
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

    आज की बात – Personality Development is a Constant Process
    आज की बात बड़ी ही मजेदार और विशेष रूप से उन लोगों के लिये है जो अपने आप को बहुत समझदार समझते हैं और सोचते हैं कि हमें सब कुछ आता है |
    अभी मुझे कुछ दिन पहले F.B Messenger पर किसी ने सवाल पूछा की आप टीचर हैं या स्टूडेंट – सवाल बडा मजेदार था मुझे ये भी नहीं पता कि ये सवाल मुझसे क्यों पूछा गया लेकिन मेरा जवाब था दोनों मैं एक अच्छा स्टूडेंट बना और हूँ ( क्योंकि आज भी , जब भी जिससे जो सिखने को मिलता है मैं सिखने के लिये तैयार रहता हूँ ) और टीचर इसलिए हूँ कि Pragya Personality Development Workshop के माध्यम से अपने experience लोगों से शेयर करता हूँ | उनकी आगे बढ़ने में मदद करता हूँ | जिसने ये मान लिया कि अब मुझे सब कुछ आ गया है मुझे कुछ सिखने की जरुरत नहीं समझो उसे सबसे ज्यादा जरुरत है | अभी कुछ दिन पहले ऐसा ही हुआ किसी ने मुझसे पूछा मैं आपकी workshop क्यों ज्वाइन करूँ उससे मुझे क्या फायदा होगा – ये वो सवाल है जो लगभग हर व्यक्ति पूछता है – मैंने उससे अपनी पोस्ट Why to join Pragya Personality Development Workshop share की उसका जवाब आया ये सब तो मैं जनता हूँ इस सबकी मुझे कोई जरुरत नहीं है | नया कुछ और हो तो बताओ | मैंने कहा भाई ज्वाइन करना या मत करना वो आपकी इच्छा है लेकिन आपके जवाब से मुझे लगता है आपको , आज और अभी ज्वाइन कर लेना चाहिये | आप कुछ भी करते हैं किसी भी लेवल पर पंहुच चुके हैं लेकिन सीखना एक Ongoing / Constant process है जैसे कहते हैं ना रुका हुआ पानी सड जाता है और बहता हुआ पानी हमेशा साफ़ रहता है बस ये इसी तरह जो लोग जिन्दगी में सीखने की चाह रखते हैं वो आगे बढ़ जाते हैं और जो मान लेते हैं मैंने सब कुछ सीख लिया उसकी Growth रूक जाती है |
    आज की बात का मुख्य विषय था लोग मुझसे generally  एक सवाल करते हैं और सवाल आपका भी होगा | जब हम आपको सुनते हैं तो बस ऐसा लगता कि अब से जिन्दगी बदल जायेगी लेकिन 2 – 3 दिन असर रहता है फिर वैसे के वैसे हो जाते हैं | हाँ ये सच है और ऐसा ही होगा क्योंकि जैसे पौधे को रोज पानी की जरुरत होती है | पेट भरने के लिये रोज खाने की जरुरत होती है | ऐसे ही जिन्दगी में बहुत सारी चीजें हमें रोज करनी होती हैं | वैसे ही सीखना , अपने आप को groom करना - Brain / दिमाग के भोजन की तरह है अगर रोज नहीं करेंगे तो .....
    वैसे ही Personality को Develop करने के लिये रोज सीखने की और जिन्दगी में उसे Practice करने की जरुरत होती है |
    इसकी चार stage होती हैं-
    1.      सुनना – ये वो स्टेज जब आप सिर्फ सुन रहे हो
    2.      समझना – ये वो स्टेज है जब सुनने के साथ साथ समझ भी रहे हो कि क्या बताया जा रहा और मुझे मेरी जिन्दगी में उसे कैसे काम में लेना हैं |
    3.      प्रैक्टिस – ये तीसरी स्टेज है जब आपने जो समझा है आप उसको अपनी वास्तविक जिन्दगी में प्रैक्टिस करते हो | यंहा से आप Perfection की तरफ अपने कदम बढाना शुरू कर देते हो |
    4.      कांस्टेंट प्रैक्टिस – ये वो स्टेज है जो सबसे important है बहुत लोग 3rd stage तक तो पंहुच जाते हैं लेकिन 4th stage पर नहीं आ पाते लेकिन ये स्टेज बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यही वो स्टेज है जो आपको Perfect बनती है |
    सचिन तेंदुलकर सर क्रिकेट में इतनी ऊँचाइयों को छूने के बाद भी घन्टों प्रैक्टिस करते थे क्योंकि उन्हें पता था Practice makes man perfect |
    इसी तरह से Personality Develop करने का कोई शोर्ट कट नहीं है | it’s a constant and ongoing process |
    Stay Connected, To Know - Ways To Become Impressive, Influential Personality